Stock Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

Stock Market 6 March 2024 : निफ्टी पर बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ में कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार 6 मार्च को मामूली गिरावट के साथ खुला. आज सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार कर रहे हैं.शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 229.04 अंकों की गिरावट के साथ 73, 448.09 अंक और निफ्टी 63.15 अंक गिरकर 22,293.15 अंक पर जा पहुंचा. सुबह 9:30 बजे बीएसई संसेक्स 125.93 अंक (0.17%) की गिरावट के साथ 73,551.20 पर और निफ्टी 40.60 अंक (0.18%) के नुकसान के साथ  22,315.70 पर था. हालांकि, बाजार खुलते ही भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

वहीं, कुछ समय बाद शेयर बाजार ने शुरुआती गिरावट से रिकवरी कर ली. 9:45 बजे के करीब सेंसेक्स 88.12 अंक (0.12%) की बढ़त के साथ 73,765.26 पर और निफ्टी 6.35 अंक (0.028%) चढ़कर 22,362.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी पर बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ में कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, टीसीएस और बीपीसीएल के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 195.16 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक पर बंद हुआ. जबकि पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,356.30 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 574.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article