Share Market Updates: आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआई हुई. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स शुरुआत में 200 अंक तक उछला, जबकि निफ्टी 21,600 के पार चला गया . हालांकि, शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली हावी होती दिखा रही है.जिसकी वजह से आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में कई बार सेंसेक्स और निफ्टी लाला निशान में गया. इस दौरान सेंसेक्स 70,924.30 और निफ्टी 21,543.35 के निचले स्तर पर जा पहुंचा.
सुबह 9 बजकर 40 मिनट के करीब सेंसेक्स 153.01 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 71,225.50 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 24.30 अंक (0.11%) बढ़कर 21,640.35 के लेवल पर था.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल इंडेक्स 3 फीसदी , पावर इंडेक्स 1 फीसदी, कैपिटल गुड्स, आईटी और रियल्टी 0.5 फीसदी नुकसान में रहे. वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखी गई.
बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 523 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,072.49 अंक पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 166.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत टूटकर 21,616.05 अंक पर बंद हुआ.