Stock Market Today: शेयर बाजार की हुई सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

Stock Market 12 February 2024 : शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. आज प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले हैं.आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 42.44 अंक (0.059%) की तेजी के साथ 71,637.93 के लेवल पर खुला. वहीं, निफ्टी 12.70 अंक (0.058%) की बढ़त के साथ 21,795.20 पर खुला. हालांकि, इसके बाद बाजार लाल निशान में चला गया.

शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 289.06 अंक (0.40%) की तेजी के साथ 71,306.43 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 100.05 अंक (0.46%) के नुकसान के साथ 21,682.45 के स्तर पर चला गया है.

बता दें कि शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. सेक्टोरल आधार पर आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है जबकि ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू बैंक और रियल्टी 0.7-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे, जबकि पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.14 अंक या 0.67 प्रतिशत टूट गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 71.3 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट आई.वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 167.06 अंक की बड़ी तेजी के साथ 71,595.49 अंक पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 64.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 21,782.50 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight
Topics mentioned in this article