Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 22,700 के पार

Stock Market 10 April 2024 Updates: बीते दिन दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. वहीं निफ्टी ने भी अपना नया सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आज यानी 10 अप्रैल को शेयर बाजार एक मजबूती के साथ खुला. शेयर बाजार के दोनों बेचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 74,953.96 पर और निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 22,720.25 के लेवल पर खुला. इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक की बढ़त के साथ 983 अंक पर, निफ्टी 84 अंक चढ़कर 22,727.25 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ.जबकि एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो के शेयरों को नुकसान हुआ.

बीते दिन दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. वहीं निफ्टी ने भी अपना नया सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ था.तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 58.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,683.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 381.78 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 75,124.28 अंक पर पहुंच गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.55 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,642.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 102.1 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 22,768.40 अंक पर पहुंच गया था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 593.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: क्या गाजा का बदला सिडनी में लिया? | Syed Suhail | Sydney Attack
Topics mentioned in this article