शेयर बाजार में गिरावट से स्टार्टअप कंपनियों का बुरा हाल, 23% तक फिसले शेयर, किसे ज्यादा नुकसान?

10 फरवरी से 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share Price) और जौमेटो (Zomato Share Price)के शेयर में क्रमश: 5.41 प्रतिशत और 6.36 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 341.60 रुपये और 216.44 रुपये पर बंद हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: आंकड़ों के अनुसार, इस महीने के पहले दो सप्ताह में (14 फरवरी तक) अबतक 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते हफ्ते भारी बिकवाली देखने को मिली.10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी में 2.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है और गिरावट के लिहाज से यह इस साल का सबसे खराब हफ्ता था. इस गिरावट का असर शेयर बाजार में लिस्टेड स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिला है और इन कंपनियों के शेयरों में 23 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है.न्यू एज टेक कंपनियों में फिनटेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. 

पेटीएम का शेयर 9.79% लुढ़का

बीते हफ्ते फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर (Fino Payments Bank Share Price) 22.66 प्रतिशत फिसलकर 226.10 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, वीफिन सॉल्यूशंस के शेयर (Veefin Solution Share Price) में 22.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 402.35 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) में 9.79 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह शुक्रवार को 719.90 रुपये पर बंद हुआ.

इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस (Unicommerce eSolutions Share Price) के शेयर में बीते हफ्ते में 20.98 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 118 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज का शेयर 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है और यह 347.15 रुपये पर बंद हुआ.

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जौमेटो को भारी नुकसान

10 फरवरी से 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share Price) और जौमेटो (Zomato Share Price) के शेयर में क्रमश: 5.41 प्रतिशत और 6.36 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 341.60 रुपये और 216.44 रुपये पर बंद हुए.

बीते हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.87 रुपये पर बंद हुआ.

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 9% से अधिक फिसला

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने इस गिरावट का नेतृत्व किया और यह हफ्ते में 9 प्रतिशत से अधिक फिसल गया. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई.इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में कोरोना के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हुई है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स हफ्ते के दौरान 9.5 प्रतिशत फिसल गया, जो कि कोविड-19 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.59 प्रतिशत और 3.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

महीने के पहले दो सप्ताह में FPI ने 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी का सिलसिला जारी है. आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका द्वारा आयात पर शुल्क लगाए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने के पहले दो सप्ताह में(14 फरवरी तक) अबतक 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह चालू साल में एफपीआई शेयरों से करीब एक लाख करोड़ रुपये (99,299 करोड़ रुपये) निकाल चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'