Stock Market Today: शेयर बाजार में नहीं थम रही बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी

Stock Market Today on 13 November: सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एम एंड एम, टाटा स्टील, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स रहे.वहीं, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी टॉप गेनर्स रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Update: भारतीय शेयर बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है.
नई दिल्ली:

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी 13 नवंबर को भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 195.40 अंक (0.25%) लुढ़क कर 78,479.78 के लेवल पर खुलकर कारोबार करता नजर आया. जबकि निफ्टी 75.35 अंक (0.32%) की गिरावट के साथ 23,808.10 पर खुला है.

वहीं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 239.69 अंक गिरकर 78,435.49 पर और निफ्टी 103.15 अंक गिरकर 23,780.30 पर आ गया. इसके बाद भी बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है.सेंसेक्स 487.69 अंक या 0.62 प्रतिशत फिसलने के बाद 78,187.49 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 177.90 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरने के बाद 23,705.55 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी बैंक 36.60 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,194.40 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 882.20 अंक या 1.60 प्रतिशत गिरने के बाद 54,375.30 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 372.85 अंक या 2.07 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद 17,618.75 पर है।

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एम एंड एम, टाटा स्टील, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स रहे.वहीं, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी टॉप गेनर्स रहे.

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी दिन भी लाल निशान में बंद हुआ था. बीते दिन सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के बाद 23,883.45 पर बंद हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM उम्मीदवार ने Tejashwi Yadav को मंच से दी धमकी | Owaisi | RJD
Topics mentioned in this article