आर्थिक समीक्षा के बाद सेंसेक्‍स-निफ्टी ने लगाई ऊंची छलांग, इन शेयरों में दिखा जबरदस्‍त उछाल

सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 741 अंक उछला जबकि एनएसई निफ्टी 23,500 का स्तर पार कर गया. लार्सन एंड टुब्रो के तीसरी तिमाही के अनुकूल परिणाम और आर्थिक समीक्षा से वृद्धि तेज करने वाला बजट आने का अनुमान लगने से बाजार को समर्थन मिला. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था.

6.8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान

शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में अनुमान जताया गया है कि मजबूत बुनियाद, सूझ-बूझ वाली राजकोषीय मजबूती का खाका और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है.

सेंसेक्स की कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.31 प्रतिशत मजबूत हुआ. बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग कंपनी का एकीकृत लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.

शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयर चढ़े

नेस्ले के शेयर में भी 4.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.94 प्रतिशत बढ़कर 688.01 करोड़ रुपये रहने की सूचना से कंपनी का शेयर चढ़ा.

इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और मारुति भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

दूसरी तरफ, आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे.

पूरे जनवरी माह में बीएसई सेंसेक्स 638.44 अंक नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 136.4 अंक की गिरावट आई.

दुनिया के बाजारों का यह रहा हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. वहीं चीन में शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग अवकाश के कारण बंद रहे.

Advertisement

यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त में रहे थे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 4,582.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल रहा.

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 226.85 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 86.40 अंक लाभ में रहा था.

शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. इस कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs SA: Team India को बड़ा झटका, South Africa ने थमाई सबसे बड़ी Test हार, 408 रनों से हराया
Topics mentioned in this article