भारत में अगले साल 9.5% तक बढ़ सकती है सैलरी, नौकरी छोड़ने की दर में आएगी गिरावट : रिपोर्ट

Salary Hike in India 2025: भारत में सैलरी बढ़ने की वजह अर्थव्यवस्था का तेज होना है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2024-25 में यह 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salary Hike in 2025: ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस फर्म एओन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल इंडस्ट्रीज में सैलरी डबल डिजिट यानी 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
नई दिल्ली:

भारत में सैलरी 2025 में 9.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. यह 2024 के अनुमान 9.3 प्रतिशत से 0.2 प्रतिशत ज्यादा है. एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस फर्म एओन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल इंडस्ट्रीज में सैलरी डबल डिजिट यानी 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, वित्तीय संस्थाओं में सैलरी 9.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो दिखाता है कि नियोक्ता प्रतिभाओं को महत्व दे रहे हैं.

ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म में सैलरी क्रमश: 9.9 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और सर्विसेज में सैलरी 8.1 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.

रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी छोड़ने की दर में गिरावट होने का अनुमान है. 2022 में यह 21.4 प्रतिशत, 2023 में 18.7 प्रतिशत थी. इस साल यह 16.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

एओन के भारत में पार्टनर और रिवार्ड सॉल्यूशंस के प्रमुख रूपंक चौधरी ने कहा कि यह स्टडी बताती है कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालातों के बीच भारत में बिजनेस आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है. यह लाइफ साइंस, रिटेल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग में अनुमानित वृद्धि से स्पष्ट होती है.

Advertisement

यह स्टडी जुलाई और अगस्त में 40 इंडस्ट्री की 1,176 कंपनियों के डेटा का विश्लेषण कर तैयार की गई है.फंड की ओर से कहा गया कि इस स्टडी का दूसरा चरण 2025 की शुरुआत में पब्लिश किया जाएगा, जिसमें दिसंबर और जनवरी में संग्रह किया हुआ डेटा होगा.

Advertisement

भारत में सैलरी बढ़ने की वजह अर्थव्यवस्था का तेज होना है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2024-25 में यह 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में BJP District President की List की अभी भी अधूरी, 27 जिला अध्यक्षों के नाम का नहीं हुआ एलान