Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत, विदेशी निवेश और बाजार में तेजी का असर

Rupee vs Dollar Exchange Rate: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.26 पर खुला और फिर 86.19 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की मजबूती दर्शाता है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rupee vs Dollar Today: रुपये की मजबूती भारतीय बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है.
मुंबई:

भारतीय रुपया शुक्रवार, 21 मार्च को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे मजबूत होकर 86.19 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रुपये को यह बढ़त घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और विदेशी निवेशकों के पॉजिटिव रुख से मिली. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) भारतीय बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं, जिससे रुपये को सपोर्ट मिल रहा है. निवेशकों ने इस हफ्ते दूसरी बार इक्विटी में शुद्ध खरीदारी की, जबकि ऋण बाजार (Debt Market) में भी भारी निवेश देखने को मिला.  

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.26 पर खुला और फिर 86.19 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की मजबूती दर्शाता है.  

बाजार पर विदेशी निवेश का असर  

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 3,239.14 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. इसके अलावा, भारतीय बॉन्ड मार्केट में भी 5,500 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला. विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत की रियल यील्ड (Real Yield) 3.028% होने के कारण विदेशी निवेशक यहां निवेश को आकर्षक मान रहे हैं.  

 डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल में बढ़त

डॉलर इंडेक्स (Dollar Index), जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाता है, 0.13% की बढ़त के साथ 103.98 पर रहा. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) वायदा कारोबार में 0.44% बढ़कर 72.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था.  

एक्सपर्ट के मुताबिक, USD-INR जोड़ी निकट भविष्य में 86.00 से 86.80 के दायरे में कारोबार कर सकती है. हालांकि, वैश्विक कारकों को देखते हुए रुपये में हल्की कमजोरी आ सकती है और यह 86.50-86.60 के स्तर तक वापस लौट सकता है.  

शेयर बाजार में भी दिखी मजबूती  

घरेलू शेयर बाजार भी सकारात्मक कारोबार कर रहे हैं. दोपहर के कारोबार में 12 बजकर 7 मिनट के करीब BSE सेंसेक्स (Sensex) 581.34 अंक या 0.76% की बढ़त के साथ 76,929.40 पर कारोबार कर रहा था. Nifty 50 भी 165.10 अंक या 0.71% की बढ़त के साथ 23,355.75 पर पहुंच गया.  

भारतीय बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों की भरोसा कायम

रुपये की मजबूती भारतीय बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है. आने वाले दिनों में वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव, तेल की कीमतों और डॉलर इंडेक्स की चाल रुपये की दिशा तय करेगी. वहीं,  फेडरल रिजर्व के फैसले और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर रुपये की चाल पर पड़ सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid 2025: प्रेम और शांति के त्योहार ईद पर वो 4 मुद्दे कौन-से हैं जो ईदगाहों तक छाए रहे?
Topics mentioned in this article