डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.55 पर बंद, पिछले 7 लगातार सत्रों में 44 पैसे मजबूत

Dollar vs Rupee Today: 12 सितंबर से पिछले सात लगातार सत्रों में रुपया 44 पैसे मजबूत हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dollar vs Rupee Rate : विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य देशों के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भारतीय करेंसी को समर्थन मिला.
नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee : भारतीय रुपये में शुक्रवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा को बल मिला।

भारतीय रुपये में शुक्रवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य देशों के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भारतीय करेंसी को समर्थन मिला.

उन्होंने डॉलर इंडेक्स में गिरावट का कारण निवेशकों का ध्यान उभरते बाजारों की मुद्राओं की ओर स्थानांतरित होना बताया, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मानक ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.63 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.48 के दिन के उच्चतम स्तर और 83.63 के निचले स्तर तक गया. अंत में यह 83.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे अधिक है.

पिछले सात लगातार सत्रों में रुपया 44 पैसे मजबूत

इससे पहले रुपया बृहस्पतिवार को 11 पैसे की बढ़त के साथ 83.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.भारतीय रुपया 11 सितंबर से सुधार की राह पर है. उस समय यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.99 पर बंद हुई थी, जो पांच अगस्त को दर्ज 84.09 के निम्नतम स्तर से थोड़ा अधिक है.इसके बाद 12 सितंबर से पिछले सात लगातार सत्रों में रुपया 44 पैसे मजबूत हुआ है.

शेयर बाजार में तेजी और डॉलर में कमजोरी का असर

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को रुपया दो महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर कारोबार किया. इसका कारण शेयर बाजार में तेजी है. घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी देखी गई.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत चढ़कर 100.50 पर पहुंच गया.अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 74.53 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

Advertisement

सेंसेक्स-निफ्टी नए उच्चस्तर पर बंद

घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,359.51 अंक उछलकर 84,544.31 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 375.15 अंक चढ़कर 25,790.95 अंक पर पहुंच गया.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,547.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti ने Putin India Visit से पहले बताया, 'भारतीय धरती पर रहेगी रुसी सेना'! | Mic On Hai