महंगाई के अनुकूल आंकड़ों के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरने में कामयाब रहा. इस दौरान स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 84.83 के स्तर पर पहुंच गई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने हालांकि कहा कि डॉलर में मज़बूती और विदेशी कोषों की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाज़ारों में गिरावट ने रुपये की बढ़त को सीमित किया.
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाज़ार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.85 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 84.83 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है.
रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 84.88 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. रुपये का इससे पिछला रिकॉर्ड निचला स्तर 9 दिसंबर को दर्ज किया गया था, जब यह 84.86 पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 106.77 पर कारोबार कर रहा था.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 प्रतिशत बढ़कर 73.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाज़ार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.