Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपये में करीब दो साल की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 55 पैसे टूटा

Indian Rupee Hits Record Low: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.12 पर खुला और कारोबार के दौरान यह अब तक के सबसे निचले स्तर 86.59 तक गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs indian rupee today: पिछले दो सप्ताह में भारतीय रुपया 30 दिसंबर के 85.52 प्रति डॉलर के बंद स्तर से एक रुपये से अधिक कमजोर हो चुका है.
नई दिल्ली:

US dollar to Indian Rupees Exchange Rate: अमेरिकी करेंसी की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान 55 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले (Dollar Vs Rupee) अपने सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर पहुंच गया. यह भारतीय की लगभग दो साल में सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.

पिछले दो सप्ताह में भारतीय रुपया 30 दिसंबर के 85.52 प्रति डॉलर के बंद स्तर से एक रुपये से अधिक कमजोर हो चुका है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.12 पर खुला और कारोबार के दौरान यह अब तक के सबसे निचले स्तर 86.59 तक गिर गया. यह पिछले बंद भाव से 55 पैसे की गिरावट दर्शाता है. हालांकि, बाद में रुपया कुछ संभला और 46 पैसे की गिरावट के साथ 86.50 पर कारोबार कर रहा था.

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 86.04 पर बंद हुआ था.

इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाता है, 0.11 प्रतिशत बढ़कर 109.60 पर पहुंच गया. इसके अलावा, अमेरिका के 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल बढ़कर अक्टूबर 2023 के स्तर 4.78 प्रतिशत पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड भी 1.42 प्रतिशत बढ़कर 80.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी.

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Farmers Protest | Nagpur Violence Updates | Chhattisgarh Naxal Attack