रुपया शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक निचले स्तर 84.38 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.38 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.37 पर बंद हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुुंबई:

विदेशी पूंजी की सतत निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर 84.38 प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि डॉलर सूचकांक में नरमी आने या विदेशी पूंजी की निकासी में कमी होने तक रुपये पर दबाव बने रहने के आसार हैं.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.38 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.37 पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.05 पर रहा.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,404.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,748 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अपना पैसा बेचना जारी रख सकते हैं और अमेरिका में निवेश कर सकते हैं, जिसने इस साल अब तक भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है.

सोमवार को निफ्टी बैंक 89.05 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलने के बाद के 51,472.15 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 357.95 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरने के बाद 55,994.05 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 177.30 अंक या 0.96 प्रतिशत फिसलने के बाद 18,268.30 पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive