डॉलर की मजबूती के चलते रुपये में गिरावट,14 पैसे गिरकर 87.57 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Rupee Dollar Exchange Rate Today: एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए रुपया और कमजोर हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rupee Dollar Rate: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के संकेत मिलने से रुपये की गिरावट और तेज हो गई.  
नई दिल्ली:

Rupee Dollar Exchange Rate: भारतीय रुपये (Rupee) में गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 87.57 प्रति डॉलर (Dollar) पर पहुंच गया.  आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती की आशंका और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपये में गिरावट नजर आ रही है. 

रुपये पर क्यों बना दबाव?  

विदेशी मुद्रा बाजार (Forex Market) के जानकारों का कहना है कि रुपये में गिरावट की कई वजहें हैं—  

  • आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती – बाजार में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 7 फरवरी 2025 को ब्याज दरों (Interest Rate) में कटौती कर सकता है. इससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है.  
  • विदेशी निवेशकों की बिकवाली – विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. इससे शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट आई और रुपये पर भी दबाव बढ़ा.  
  • डॉलर की मजबूती – अमेरिकी डॉलर सूचकांक (Dollar Index), जो डॉलर को बाकी छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मापता है, 0.11% बढ़कर 107.69 पर पहुंच गया. इससे भी रुपये पर असर पड़ा.  
  • कमजोर आर्थिक आंकड़े – भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के संकेत मिलने से रुपये की गिरावट और तेज हो गई.  

बाजार का हाल  

  • रुपये ने 87.54 पर कारोबार शुरू किया और जल्द ही 87.57 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.  
  • बुधवार को भी रुपया 36 पैसे टूटकर 87.43 पर बंद हुआ था.  
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.13% बढ़कर 74.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे आयातकों की डॉलर खरीद बढ़ी और रुपये पर दबाव बना.  

क्या आगे और गिरेगा रुपया?  

एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए रुपया और कमजोर हो सकता है. साथ ही, अगर आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करता है, तो रुपये पर और असर पड़ सकता है.  
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: नई सरकार का Top Agenda क्या होना चाहिए? दिल्लीवालों ने बताई दिल की बात