MPC Meet 2024: वित्त वर्ष 2024-25 में GDP ग्रोथ रेट 7%  रहने का अनुमान: RBI

RBI MPC Announcements: जून और सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 7.2 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत रहेगी. वहीं दिसंबर और मार्च तिमाही में सात प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RBI MPC Meeting 2024: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की अध्यक्षता वाली एमपीसी (MPC Meet 2024) की  बैठक 6 फरवरी को शुरू हुई और तीन दिन तक चली. इसके बाद RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा आज यानी आठ फरवरी को बैठक में किए गए फैसलों की घोषणा (RBI MPC announcements) की गई. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो चालू वित्त वर्ष के 7.3 प्रतिशत के अनुमान से कम है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति (RBI MPC Meeting) की घोषणा करते हुए कहा कि ग्रामीण मांग में तेजी जारी है, शहरी खपत मजबूत बनी हुई है और पूंजीगत व्यय में वृद्धि के कारण निवेश चक्र रफ्तार पकड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि निजी निवेश में भी सुधार के संकेत दिख रहे हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर (GDP Growth Rate) सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. जून और सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) दर क्रमशः 7.2 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत रहेगी. वहीं दिसंबर और मार्च तिमाही में इसके सात प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुमान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, ‘‘ 2023-24 की गति 2024-25 वित्त वर्ष में भी जारी रहने की उम्मीद है.''
 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar