आज से शुरू हुई RBI की MPC मीटिंग: क्या सस्ती हो जाएंगी आपकी EMI? 6 जून को होगा फैसला

RBI MPC Meet June 2025: अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिल सकता है.ब्याज दरों में कटौती से आपकी EMI सस्ती हो सकती है और बजट थोड़ा हल्का लग सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
RBI Repo Rate Cut: नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के आखिर तक RBI रेपो रेट में कुल 1% (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती कर सकता है.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज यानी 4 जून से शुरू हो चुकी है. यह बैठक 6 जून तक चलेगी. आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) बैठक के फैसलों का ऐलान करेंगे.यह इस फाइनेंशियल ईयर (FY26) की दूसरी एमपीसी मीटिंग है. मीटिंग में ब्याज दरों पर फैसला होगा, खासकर रेपो रेट को लेकर, जो होम लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह की ब्याज दरों को प्रभावित करता है.

लगातार तीसरी बार कट सकती है ब्याज दर?

इस बार रेपो रेट में 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की उम्मीद जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ, तो यह लगातार तीसरी बार ब्याज दर में कटौती होगी. फरवरी और अप्रैल में पहले ही RBI दो बार 0.25-0.25% की कटौती कर चुका है. इससे रेपो रेट 6.5% से घटकर 6% पर आ चुका है.

SBI और नोमुरा जैसी बड़ी एजेंसियों की रिपोर्ट्स भी इस संभावना को सपोर्ट कर रही हैं. SBI के अनुसार, RBI इस बार 0.50% तक की बड़ी कटौती भी कर सकता है.

2025 के आखिर तक रेपो रेट 5% हो सकता है: नोमुरा

नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के आखिर तक RBI रेपो रेट में कुल 1% (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती कर सकता है. इससे रेपो रेट और नीचे गिरकर 5% तक आ सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि देश में महंगाई (CPI) RBI के 4% टारगेट से भी नीचे, यानी लगभग 3.3% तक बनी हुई है. साथ ही GDP ग्रोथ भी RBI के अनुमान (6.5%) से थोड़ा कम, 6.2% रहने की उम्मीद है. ऐसे में रेट कट का रास्ता साफ नजर आ रहा है.

क्या होता है रेपो रेट में कटौती का असर?

अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिल सकता है:

  • रेपो रेट में कटौती से बैंकों की ब्याज दरें घटेंगी, जिससे आपकी EMI कम हो सकती है. यानी होम लोन और पर्सनल लोन होंगे सस्ते. 
  • लोन की सुविधा बढ़ेगी तो लोग आसानी से लोन लेने के लिए तैयार होंगे, जिससे बाजार में कैश फ्लो बढ़ेगा.
  • बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा यानी MSME और अन्य इंडस्ट्री सेक्टर के लिए फंडिंग सस्ती होगी, जिससे ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा.
  • खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे डिमांड बढ़ सकती है.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस  ने कहा, “मौजूदा हालात को देखते हुए 0.25% की कटौती संभव है. साथ ही RBI यह भी बताएगा कि ग्लोबल माहौल का भारतीय इकॉनमी पर क्या असर पड़ सकता है.”

ICRA की अदिति नायर के अनुसार, इस बार 0.25% की कटौती के बाद RBI दो और बार रेट घटा सकता है. इससे साल के अंत तक रेपो रेट 5.25% तक आ सकता है.

SBI रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि रेपो रेट में आधा प्रतिशत यानी 0.50% की कटौती संभव है. इससे लोन साइकिल फिर से एक्टिव हो सकता है और इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

लाइव कहां देखें RBI के MPC मीटिंग के नतीजे का ऐलान?

6 जून, शुक्रवार को सुबह 10 बजे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का संबोधन PIB, RBI और वित्त मंत्रालय के X और यूट्यूब चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा. इसके अलावा डीडी न्यूज और प्रमुख टीवी चैनलों पर भी लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा आपको NDTV पर भी ब्याज दर में कटौती को लेकर किए जाने वाले फैसले की हर अपडेट मिल जाएगी.

RBI की घोषणा पर टिकी हैं सभी की निगाहें

अगर आप होम लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो RBI का यह फैसला आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. ब्याज दरों में कटौती से आपकी EMI सस्ती हो सकती है और बजट थोड़ा हल्का लग सकता है. शुक्रवार को होने वाली RBI की घोषणा पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China