Larsen & Toubro ने भव्य राम मंदिर के डिजाइन और निमार्ण का काम सफलतापूर्वक किया पूरा

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन और निर्माण (का अवसर देने) के लिए हम सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं....’’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है.
नई दिल्ली:

Ram Mandir Inauguration Ceremony: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज यानी  सोमवार को राम मंदिर का प्राण  प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) होने जा रहा है. अयोध्या का भव्य राम मंदिर रामलला के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक को फूलों से  सजाया गया है और पूरी सजावट होने के बाद मंदिर शानदार दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) खुद राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान (Ram Mandir consecration) में शामिल होंगे. इसके एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 

बता दें कि इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन ग्रुप लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) का डिजाइन  तैयार करने से लेकर उसके निर्माण का काम किया है. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी.

एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन और निर्माण (का अवसर देने) के लिए हम सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं....''

राम मंदिर वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
कंपनी ने बयान में कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आदेशानुसार लार्सन एंड टुब्रो ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का डिजाइन और निर्माण कार्य सफलतापूर्वक किया. राम मंदिर वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है. यह मंदिर 70 एकड़ के परिसर में फैला है. इसका डिजाइन वास्तुकला की प्राचीन नागर शैली से प्रेरित है. मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है.

जानकारी के मुताबिक, यह तीन मंजिला मंदिर होगा. इसमें मुख्य शिखर के साथ पांच मंडप- नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे.

दुनिया के 50 से अधिक देशों में फैला एलएंडटी का कारोबार 

एलएंडटी भारत की 23 अरब डॉलर की मल्टीनेशनल  कंपनी है. यह इंजीनियरिंग,प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्सशन (ईपीसी) प्रोजेक्ट, हाई-टेक विनिर्माण तथा सेवाओं में लगी हुई है. इसका कारोबार दुनिया के 50 से अधिक देशों में फैला है.

Featured Video Of The Day
जब Former CJI UU Lalit को याद आए अपने पुराने दो क्लाइंट...