शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha jhunjhunwala) को सोमवार को ₹800 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. यह नुकसान टाइटन कंपनी के शेयरों (Titan Company Share) में आई भारी गिरावट के कारण हुआ है. मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के चलते कमाई में गिरावट के बाद सोमवार को टाइटन के शेयर (Titan Share Price Today) 7% से अधिक गिर गए.
आज सुबह 10:40 बजे टाइटन शेयर (Titan Share Price Today) बीएसई पर 1.16% फीसदी की गिरावट के साथ 3,241.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share Price) राकेश झुनझुनवाला का सबसे पसंदीदा शेयर था. यह शेयर न सिर्फ उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है बल्कि इस शेयर पर उन्होंने बड़ा दांव लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास 31 मार्च, 2024 तक टाइटन शेयर में (Titan shares) 5.35% हिस्सेदारी थी. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में उनकी हिस्सेदारी 16,792 करोड़ रुपये थी.
बीते दिन कारोबार के दौरान टाइटन के शेयर 3,352.25 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 3,281.65 के लेवल पर बंद हुए.जिसकी वजह से कंपनी का नेट वैल्यू ₹ 3 लाख करोड़ से नीचे गिरकर ₹ 2,91,340.35 करोड़ हो गया, जिससे मार्केट कैप में ₹ 22,000 करोड़ से अधिक की गिरावट आई.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, इस गिरावट से रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में हिस्सेदारी का मूल्य लगभग ₹ 15,986 करोड़ कम हो गया.