Exit Poll में BJP की बंपर जीत से झूम गया बाजार, सेंसेक्स 2 हजार पॉइंट्स दौड़ा

Stock Market Today On June 3: शेयर बाजार में तेज उछाल से सुबह के कारोबार में निवेशकों की आय 12.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates: सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले आज यानी 3 जून 2024 को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की दमदार शुरुआत हुई. इस दौरान सेंसेक्स 2622 अंक या 3.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,583 पर और निफ्टी 807 अंक या 3.58 प्रतिशत बढ़कर 23,338 अंक के लेवल पर पहुंच गया.

सेंसेक्स- निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल पर

वहीं, कारोबार की शुरुआत के बाद भी शेयर बाजार में तेजी जारी है. जिसकी वजह से 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में  2,777.58 अंक या 3.75 प्रतिशत उछलकर 76,738.89 के ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा.सेंसेक्स  27 मई 2024 को  पहली बार 76 हजार को पार करते हुए 76,009.68 अंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.

वहीं, निफ्टी भी  एनएसई निफ्टी 808 अंक या 3.58 प्रतिशत बढ़कर 23,338.70 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पर पहुंच गया. शेयर बाजार में तेज उछाल से सुबह के कारोबार में निवेशकों की आय 12.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर

सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं...जिसमें पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

सेक्टोरल आधार पर सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं. ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, नेटल, रियल्टी, एनर्जी, पीएसई और इन्फ्रा इडेक्स बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बंपर तेजी जारी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,306 अंक या 2.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,012 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 366 अंक या 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,050 अंक पर कारोबार कर रहा है.
 

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी

इसके साथ अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज शानदार बढ़त के साथ खुला. सुबह 9:16 के करीब कंपनी के शेयर 228.65 अंक (6.70%) की तेजी के साथ 3,640.00 अंक पर कारोबार कर रहे थे. कुछ समय बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3,725.00 के लेवल पर पहुंच गया जो कि इसका ऑल टाइम हाई लेवल है.

Advertisement

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की दमदार वापसी

अदाणी ग्रुप कंपनियों की दमदार वापसी के बाद आज यानी 3 जून, सोमवार को अदाणी ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट मार्केट कैप हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले के स्तर पर आ चुका है. अदाणी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर 19.1 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया है, जो उसने हिंडनबर्ग के लगाए आरोपों से पहले बनाया था. इस मुकाम को फिर से हासिल करने में अदाणी ग्रुप की सभी लिस्डेट 10 कंपनियों को 500 दिनों से ज्यादा का वक्त लगा.

बता दें कि अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का  निफ्टी  42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह सेंसेक्स में कुल 1,449 अंकों की बड़ी गिरावट रही जबकि निफ्टी ने 426 अंकों का गोता लगाया था.,

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?