स्टॉक मार्केट में फिजिक्सवाला की धमाकेदार एंट्री, पहले दिन 42 प्रतिशत से अधिक चढ़ा शेयर

Physicswala Shares: एनएसई पर शेयर 145 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 33 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. दिन में 48.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161.99 रुपये पर पहुंचा और अंत में 42.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिजिक्सवाला के शेयर में उछाल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी फिजिक्सवाला का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होकर बढ़त के साथ बंद हुआ.
  • बीएसई पर फिजिक्सवाला का शेयर निर्गम मूल्य 109 रुपये से बढ़कर 155.20 रुपये पर बंद हुआ.
  • फिजिक्सवाला पहली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला का शेयर मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया. पहले दिन ही इसने कमाल कर दिया. पहले दिन ही कंपनी का शेयर 42.38% की बढ़त के साथ बंद हुआ. शेयर अपने निर्गम मूल्य 109 रुपये के मुकाबले 42 प्रतिशत से अधिक बढ़त हासिल की. बीएसई पर इसके शेयर ने निर्गम मूल्य से 31.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 143.10 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 48.66 प्रतिशत चढ़कर 162.05 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह 42.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 155.20 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- GST कटौती का बंपर असर, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 7.5% से अधिक रहने का अनुमान: SBI रिसर्च

42.42% की तेजी के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुआ

एनएसई पर शेयर 145 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 33 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. दिन में 48.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161.99 रुपये पर पहुंचा और अंत में 42.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 44,382.43 करोड़ रुपये रहा. यह बाजार में सूचीबद्ध होने वाली पहली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है.

कहां खर्च होगी IPO से हासिल रकम?

फिजिक्सवाला का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर और 380 करोड़ रुपये तक के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था. इसके लिए 103-109 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार और विकास पहल को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.

फिजिक्सवाला...जेईई, एनईईटी, गैट और यूपीएससी पर केंद्रित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा तैयारी पाठ्यक्रम प्रदान करती है. साथ ही इसके ‘अपस्किलिंग' कार्यक्रम भी मौजूद हैं, जो ऑनलाइन मंचों (यूट्यूब, वेबसाइट और ऐप), प्रौद्योगिकी-सक्षम ऑफलाइन केंद्रों तथा ‘हाइब्रिड' केंद्रों के माध्यम से मुहैया कराए जाते हैं.

इनपुट- भाषा

Featured Video Of The Day
Lalu परिवार में महाभारत! Rohini Acharya ने खोला मोर्चा, तेजस्वी की हार पर मचा बवाल! Varchasva EP 13