पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के CEO नकुल जैन ने दिया इस्तीफा, कंपनी को जल्द मिलेगा नया लीडर

पीपीएसएल ने कहा है कि वह नए सीईओ की तलाश कर रही है और जल्द ही इस पर घोषणा की जाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह विकास और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के CEO नकुल जैन ने दिया इस्तीफा, कंपनी को जल्द मिलेगा नया लीडर
Paytm's Payments Services ने बताया कि नकुल जैन ने अपने एंटरप्रेन्योरशिप के सफर को आगे बढ़ाने के लिए यह पद छोड़ने का फैसला किया है.
नई दिल्ली:

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नकुल जैन (Nakul Jain) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में जानकारी दी. पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (Paytm's Payments Services)  वन97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी कंपनी है.पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस के पास है.

एंटरप्रेन्योरशिप के सफर को आगे बढ़ाने के लिए दिया इस्तीफा

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि नकुल जैन ने अपने एंटरप्रेन्योरशिप के सफर को आगे बढ़ाने के लिए यह पद छोड़ने का फैसला किया है. उनका इस्तीफा 31 मार्च 2025 को कारोबार समय खत्म होने या उससे पहले आपसी सहमति से लागू होगा.

नए सीईओ की तलाश जारी

पीपीएसएल ने कहा है कि वह नए सीईओ की तलाश कर रही है और जल्द ही इस पर घोषणा की जाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह विकास और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करनेके लिए प्रतिबद्ध है.

भारत सरकार से मिली थी निवेश की मंजूरी

कंपनी ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के पत्र के माध्यम से पीपीएसएल को ‘डाउनस्ट्रीम' निवेश की अनुमति दी गई थी. इस मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.आवेदन की स्वीकृति मिलने तक, पीपीएसएल अपने मौजूदा ऑनलाइन व्यापारियों को भुगतान एकत्रीकरण (पेमेंट एग्रीगेशन) सेवाएं देना जारी रखेगी.

कंपनी ने कहा कि वह नए सीईओ की नियुक्ति के साथ भविष्य में और बेहतर सेवाएं देने की दिशा में काम करेगी.

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Delhi Capitals के हारते ही GT, RCB, PBKS को मिला Playoffs का Ticket
Topics mentioned in this article