जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 13% बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर : फाडा

Passenger Vehicle Sales: फाडा के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 14,58,849 इकाई हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Passenger Vehicle Sales: यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,93,250 इकाई हो गई.
नई दिल्ली:

देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,93,250 इकाई हो गई, जो जनवरी 2023 में 3,47,086 इकाई थी.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल पेश होने, अधिक उपलब्धता, प्रभावी विपणन, उपभोक्ता योजनाओं तथा शादियों के सीजन से एसयूवी की उच्च मांग से बिक्री में उछाल आया.इसके साथ ही नीष राज सिंघानिया  ने कहा, ‘‘ वास्तविक बाजार की मांग के साथ बेहतर तालमेल बैठाने तथा भविष्य में ‘ओवरसप्लाई' के मुद्दों से बचने के लिए ओईएम के साथ उत्पादन को लेकर फिर से विचार-विमर्श करने की जरूरत है.''

उन्होंने कहा कि ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) को निरंतर सफलता और समग्र बाजार स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उत्पादन योजना के साथ नवाचार को संतुलित करना चाहिए.

फाडा के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 14,58,849 इकाई हो गई. वाणिज्यिक वाहन की बिक्री पिछले महीने 89,208 इकाइयों पर स्थिर रही.तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी 2023 में 71,325 इकाइयों से पिछले महीने 37 प्रतिशत बढ़कर 97,675 इकाई हो गई. ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 88,671 इकाई हो गई.

बता दें कि कुल खुदरा बिक्री जनवरी में सालाना अधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 21,27,653 इकाई रही, जो जनवरी 2023 में 18,49,691 इकाई थी.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article