OpenAI की भारत में एंट्री: दिल्ली में खोलेगा अपना पहला ऑफिस, ChatGPT यूजर्स को मिलने वाला है बड़ा फायदा

OpenAI का कहना है कि भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और उनमें से सबसे ज्यादा ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स हैं. पिछले एक साल में यहां के वीकली एक्टिव यूजर्स चार गुना बढ़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OpenAI ने हाल ही में भारत के लिए अपना सबसे सस्ता मंथली प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है.
नई दिल्ली:

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और इसी बीच चैटजीपीटी (ChatGPT) की पेरेंट कंपनी OpenAI ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी इस साल के अंत तक अपना पहला इंडिया ऑफिस दिल्ली में खोलने जा रही है. OpenAI ने कहा है कि भारत उनके लिए दूसरी सबसे बड़ी मार्केट है और यहां लोकल टीम बनाकर कंपनी देशभर के इंटरनेट यूजर्स के लिए एआई को और आसान बनाएगी.

भारत में क्यों बढ़ा फोकस?

OpenAI ने हाल ही में भारत के लिए अपना सबसे सस्ता मंथली प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है. कंपनी का कहना है कि भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और उनमें से सबसे ज्यादा चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स हैं. पिछले एक साल में यहां के वीकली एक्टिव यूजर्स चार गुना बढ़े हैं.

सैम ऑल्टमैन का बयान

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा, "कहा कि भारत में पहला ऑफिस खोलना और लोकल टीम बनाना उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह देशभर में एडवांस AI को ज्यादा सुलभ बनाने और भारत के साथ AI को आगे बढ़ा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि भारत में AI के लिए उत्साह और अवसरों का स्तर अविश्वसनीय है और यहां अद्भुत तकनीकी प्रतिभा और मजबूत डेवलपर इकोसिस्टम मौजूद है."

OpenAI के सामने कानूनी चुनौतियां 

भारत में OpenAI को लीगल चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. कई न्यूज कंपनियों और बुक पब्लिशर्स ने आरोप लगाया है कि उनका कंटेंट बिना अनुमति लिए ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया गया. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

OpenAI का Gemini और Perplexity AI से मुकाबला

AI इंडस्ट्री में OpenAI का मुकाबला गूगल के Gemini और स्टार्टअप Perplexity AI से है, जिन्होंने भारत में अपनी कई प्रीमियम सर्विसेज फ्री कर दी हैं. भारत, अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और यहां के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

OpenAI की भारत में उपस्थिति को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि OpenAI की भारत में उपस्थिति डिजिटल इनोवेशन और AI को अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाती है. OpenAI स्थानीय व्यवसाय, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर ऐसे टूल्स और सुविधाएं विकसित करेगा, जो एडवांस AI को पूरे देश के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाएं.

Advertisement

नए ऑफिस खोलने के लिए लोकल टीम की नियुक्ति शुरू

कंपनी ने भारत में नई दिल्ली में अपने नए ऑफिस खोलने के लिए लोकल टीम की नियुक्ति शुरू कर दी है. यह टीम सरकार, बिजनेस, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंध मजबूत करने और भारत के लिए विशेष AI सॉल्यूशंस तैयार करने पर फोकस करेगी.

OpenAI ने कहा कि कंपनी भारत में पदों के लिए सक्रिय रूप से भर्ती कर रही है और नए ऑफिस से जुड़े अपडेट के बारे में आने वाले महीनों में और डिटेल जानकारी दी जाएगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chintan Research Foundation ने SCO Summit 2025 पर किया संवाद, अध्यक्ष Shishir Priyadarshi से खास बात