UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला, अब NPCI तय करेगा मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट, जानिए आपके लिए क्या बदलेगा

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद बताया कि अब NPCI जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट (UPI Transaction limit) तय करेगा. इस फैसले का मकसद UPI सिस्टम को और ज्यादा स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPI Transaction Limit: RBI के मुताबिक, मार्च 2024 में UPI ट्रांजैक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली.
नई दिल्ली:

RBI ने डिजिटल पेमेंट (Digital Payment)को और आसान और बेहतर बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस  (UPI) के जरिए जब कोई ग्राहक दुकानदार या मर्चेंट को पेमेंट (UPI Merchant Transaction) करेगा, तो उस ट्रांजैक्शन की लिमिट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI तय करेगा.

फिलहाल पर्सन-टू-पर्सन और पर्सन-टू-मर्चेंट पेमेंट की लिमिट एक लाख रुपये है. हालांकि, कुछ खास मामलों में मर्चेंट पेमेंट के लिए ये लिमिट 2 लाख रुपये और 5 लाख रुपये तक भी है.

UPI इकोसिस्टम को और बेहतर बनाने का मकसद

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद बताया कि इस फैसले का मकसद UPI सिस्टम को और ज्यादा स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाना है. अब NPCI जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट (UPI Transaction limit) तय करेगा.

बैंकों को भी मिलेगा लिमिट तय करने का अधिकार

NPCI भले ही एक सीमा तय करेगा, लेकिन बैंक उस सीमा के अंदर अपनी खुद की इंटरनल लिमिट भी तय कर सकते हैं. RBI ने ये भी साफ किया है कि पर्सन-टू-पर्सन ट्रांजैक्शन (UPI Person-to-Merchant Payment) की मौजूदा सीमा 1 लाख रुपये की ही रहेगी.

सुरक्षा का भी रखा जाएगा पूरा ध्यान

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर लिमिट बढ़ती है, तो उससे जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए जरूरी सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाया जाएगा. इसके लिए बैंकों और दूसरे पेमेंट पार्टनर्स से बातचीत करके फैसला लिया जाएगा.

यूपीआई ट्रांजैक्शन का नया रिकॉर्ड

RBI के मुताबिक, मार्च 2024 में UPI ट्रांजैक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. इस महीने 18.3 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जो फरवरी के 16.11 अरब ट्रांजैक्शन से 13.59% ज्यादा हैं. वहीं वैल्यू के मामले में मार्च में 24.77 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो फरवरी के मुकाबले 12.79% ज्यादा है.

Advertisement

दैनिक आधार पर देखें तो अब हर दिन औसतन 590 मिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन UPI के ज़रिए हो रहे हैं, जिनकी वैल्यू करीब 79,910 करोड़ रुपये है.

UPI की ग्रोथ भी शानदार

एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 की दूसरी छमाही में UPI ट्रांजैक्शन सालाना आधार पर 42% बढ़कर 93.23 अरब हो गए हैं. ये दिखाता है कि भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोग बड़ी संख्या में UPI को अपना रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Murshidabad Bengal Violence | Bihar Election 2025 | Lucknow Hospital ICU Fire | BJP
Topics mentioned in this article