दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में रहने का सपना जल्द पूरा हो सकेगा. आईआईटीजीएनएल की ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना जल्द लॉन्च हो सकेगी. आईआईटीजीएनएल की सोमवार को संपन्न बोर्ड बैठक में 2024-25 की भू आवंटन की दरें तय हो चुकी हैं. अब स्कीम लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, आईटीजीएनएल की तरफ से बिल्डर भूखंडों की स्कीम लॉन्च करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन ई-ऑक्शन के लिए रिजर्व प्राइस तय न होने के कारण रुकी थी. आईटीजीएनएल की बोर्ड बैठक सोमवार को संपन्न हुई, जिसमें रेट पर मुहर लग गई.
टाउनशिप में 44,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइस तय
इस टाउनशिप में 44,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइस तय किया गया है. इसके साथ ही अब यह स्कीम भी शीघ्र लॉन्च होने जा रही है. देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप होने के चलते यहां पर पहले से ही एनसीआर एवं देश के कई बड़े बिल्डर ग्रुप हाउसिंग में निवेश करने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसे में आईआईटीजीएनएल में ग्रुप हाउसिंग के ऑक्शन की स्कीम में बड़ी संख्या के बिल्डरों के भाग लेने की संभावना है.
आईआईटीजीएनल की स्मार्ट टाउनशिप में रहने का सपना हो सकेगा पूरा
आईआईटीजीएनएल की निदेशक प्रेरणा सिंह ने बताया कि 4 ग्रुप हाउसिंग भूखंडों में से एक भूखंड 34,500 वर्ग मीटर, दूसरा भूखंड 54,400 वर्ग मीटर, तीसरा भूखंड 70,000 वर्ग मीटर और चौथा भूखंड 94,000 वर्ग मीटर एरिया का है. रिजर्व प्राइस के आधार पर चारों भूखंडों की कुल कीमत लगभग 1,123 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.
अगर चारों भूखंड रिजर्व प्राइस पर भी बिकते हैं तो आईआईटीजीएनएल को 1,123 करोड रुपए प्राप्त होंगे. साथ ही लोगों का आईआईटीजीएनल की स्मार्ट टाउनशिप में रहने का सपना भी पूरा हो सकेगा. इन भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए होगा, जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे.
ऑनलाइन ही होगी ई-ऑक्शन, आवेदन और फीस डिपॉजिट की सुविधा
स्कीम में पंजीकरण, आवेदन, फीस डिपॉजिट और ई-ऑक्शन की सुविधा ऑनलाइन ही होगी. इसके साथ ही आईआईटीजीएनएल बोर्ड ने 2024-25 के लिए उद्योगों, वाणिज्यिक संपत्तियों की दरें भी तय कर दी हैं.
औद्योगिक भूखंडों की दर 23,900 रुपए प्रति वर्ग मीटर और वाणिज्यिक भूखंडों की दर 75,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर होगी. इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया जा रहा है. इस टाउनशिप में एक दर्जन बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं. हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां भी इसी टाउनशिप में चल रही हैं.