हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ब्लैकरॉक और न्यूबर्गर जैसे एसेट मैनेजर्स ने अदाणी डेट में खरीदारी की : ब्लूमबर्ग

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक - दिग्गज एसेट मैनेजर्स की खरीदारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी को दर्शाती है, क्योंकि उन्होंने कर्जों को चुकाया, कर्जों को रीफाइनेंस भी किया और 24 जनवरी, 2023 को आई शॉर्टसेलर की रिपोर्ट के असर को खत्म करने के लिए 500 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश भी हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

पिछले साल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जब अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, तब दुनिया के कुछ सबसे बड़े एसेट मैनेजर्स ने अदाणी ग्रुप के डॉलर बॉन्ड में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया था. ब्लूमबर्ग ने इसे लेकर एक रिपोर्ट छापी है.

23 जनवरी तक ब्लूमबर्ग की ओर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक नज़र डालते हैं दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर्स की अदाणी ग्रुप के डॉलर बॉन्ड होल्डिंग्स पर

अदाणी बॉन्ड्स में निवेश बढ़ाने वाले एसेट मैनेजर्स

  • ब्लैकरॉक (BlackRock Inc.) के पास 125 मिलियन डॉलर के बॉन्ड हैं, जो कि 2022 के अंत से दोगुना हैं.
  • स्ट्रीट कॉर्प (State Street Corp.) की होल्डिंग्स इस दौरान 50% से ज्यादा बढ़कर 16 मिलियन हो गई.
  • लोम्बार्ड ओडियर (Lombard Odier) की होल्डिंग 20% बढ़कर लगभग $140 मिलियन हो गई.
  • न्यूबर्गर बर्मन ग्रुप (Neuberger Berman Group) की होल्डिंग करीब 42% बढ़कर $40 मिलियन से ज्यादा पहुंच गई.

अदाणी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट को बेअसर किया
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक - दिग्गज एसेट मैनेजर्स की खरीदारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी को दर्शाती है, क्योंकि उन्होंने कर्जों को चुकाया, कर्जों को रीफाइनेंस भी किया और 24 जनवरी, 2023 को आई शॉर्टसेलर की रिपोर्ट के असर को खत्म करने के लिए 500 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश भी हासिल किया.

Advertisement

अदाणी ग्रुप शुरू से ही हिंडनबर्ग के आरोपों को नकारता रहा है, और अब ग्रुप के 15 डॉलर बॉन्ड्स में से ज्यादातर अपने निचले स्तरों से काफी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

Advertisement

मीडिया रिलेशंस के हेड एलेक्जेंडर सैमुएल्सन का कहना है कि 'न्यूबर्गर बर्मन ने हिस्सेदारी जरूर बढ़ाई, लेकिन इसके पहले उसने कंपनी मैनेजमेंट, इसकी एसेट की क्वालिटी और उनके स्टेबल कैश फ्लो, सरकारी एजेंसियों जैसे मजबूत काउंटरपार्टियों को लेकर चर्चा की और उसकी रोशनी में हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया'.

Advertisement

सैमुएल्सन ने कहा 'हमें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी की ऑपरेटिंग एसेट के प्रदर्शन या डिस्क्लोजर में में कोई निगेटिव संकेत नहीं दिखते हैं. हम भरोसा करते हैं कि बोर्ड ने कर्ज कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं और हमें आगे बढ़ने का भरोसा है'.

Advertisement

'अदाणी ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए उठाए कदम'
हालांकि आंकड़ों में सभी बॉन्डहोल्डर्स शामिल नहीं हैं, वे निवेशक की गतिविधियों के लिए एक मौका जरूर देते हैं, क्योंकि सिक्योरिटीज बिक गईं और इसके बाद उनके बहुत से नुकसानों की भरपाई हो गई. इन लिस्टेड नामों में इंडेक्स या पैसिव फंड्स की होल्डिंग्स शामिल हो सकती हैं, जिनके पास खरीदने या बेचने को लेकर बहुत कम विकल्प होते हैं, साथ ही कस्टोडियन या एडमिनिस्ट्रेटर के नाम भी शामिल होते हैं, जो जरूरी नहीं कि कर्ज के मालिक हों. कुछ मामलों में निवेशकों ने एक यूनिट के बॉन्ड से दूसरे में पैसा ट्रांसफर किया.

डबललाइन कैपिटल (Doubleline Capital LP) और ज्यूपिटर फंड मैनेजमेंट (Jupiter Fund Management Plc) ने भी अदाणी डेट में अपना निवेश बढ़ाया है, क्योंकि उन्हें कम कीमत पर खरीदारी का मौका मिला.

एक वक्त था, जब अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 150 बिलियन डॉलर घट गया था, उसके बॉन्ड के भाव भी गिर गए थे, उसके बाद अदाणी ग्रुप ने निवेशकों और कर्जदाताओं के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए अपने कर्जों को चुकाया और फाउंडर्स के गिरवी रखे शेयरों में कटौती की. एक साल बाद, अदाणी ग्रुप के 15 डॉलर बॉन्ड का एक बड़ा हिस्सा डॉलर पर 80 सेंट से ऊपर ट्रेड कर रहा है, ब्लूमबर्ग के इकट्ठा किए गए डेटा के मुताबिक कई लोग इसे 24 जनवरी, 2023 के स्तर से ऊंचा भाव बता रहे हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ग्रुप का नेट कर्ज सितंबर तक छह महीनों में 3.5% गिरकर 21.72 बिलियन डॉलर हो गया.

अदाणी ग्रुप शुरू से ही हिंडनबर्ग के आरोपों को नकारता रहा है, और अब ग्रुप के 15 डॉलर बॉन्ड्स में से ज्यादातर अपने निचले स्तरों से काफी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

'अदाणी कंपनियों का मजबूत प्रदर्शन जारी'
कोलंबिया थ्रेडनीडल के सिंगापुर बेस्ड क्रेडिट एनालिस्ट जस्टिन ओंग कहते हैं 'वे (अदाणी ग्रुप) फाइनेंसिंग हासिल करने में सक्षम थे, अदाणी संस्थाओं का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है'.

S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई पर अपना आउटलुक स्टेबल कर दिया था. S&P ग्लोबल का अनुमान है कि अगले 12 से 24 महीनों में इन कंपनियों में मजबूत कैश फ्लो देखने को मिल सकता है.

अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप फरवरी, 2023 में 82 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर से दोगुना होकर 176 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article