मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने 2024 में 54.8 मिलियन पैसेंजर्स के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है. यह 2023 के मुकाबले 6.3 प्रतिशत और 2019 के पहले के मुकाबले 19.41 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) ने 346,617 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (ATMs) रिकॉर्ड किए, जो पिछले साल से 3.2 प्रतिशत अधिक है.
21 दिसंबर को एक दिन में 1,70,000 पैसेंजर्स का रिकॉर्ड
साल 2024 CSMIA के लिए एक बेहतरीन साल रहा, जिसमें पैसेंजर्स ट्रैवल और ऑपरेशनल एफिशिएंसी दोनों में तेज वृद्धि देखने को मिली. पैसेंजर्स ने 21 दिसंबर 2024 को एक दिन में सबसे ज्यादा पैसेंजर्स का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें करीब 1,70,000 पैसेंजर्स एयरपोर्ट से गुजरे, जिनमें से 1,16,982 पैसेंजर्स यात्री थे और 52,800 इंटरनेशनल पैसेंजर्स थे. 2024 में हवाई अड्डे पर छुट्टियों के सीजन में पैसेंजर्स की संख्या काफी बढ़ी, जो दिखाता है कि एयरपोर्ट हाई डिमांड वाले समय को भी बेहतर तरीके से संभाल सकता है.
CSMIA ने 2024 में अपने उच्चतम ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को भी हासिल किया. फरवरी 3 और 10 को उसने 962 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स के साथ सबसे ज्यादा डेली ATMs की संख्या दर्ज की.
सबसे प्रमुख घरेलू और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
प्रमुख घरेलू डेस्टिनेशन में दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा रहे, जिनका बाजार में क्रमशः 18 प्रतिशत, 11 प्रतिशत और 7 प्रतिशत हिस्सा था. जबकि इंटरनेशनल रूट्स में दुबई 16 प्रतिशत के बाजार हिस्से के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद लंदन और अबू धाबी 7-7 प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपनी नेटवर्क का विस्तार करते हुए ताशकंद, आलमाटी के लिए इंटरनेशनल उड़ानें शुरू कीं, और देवघर, राजामुंदरी, तिरुपति, अयोध्या, और विजयवाड़ा के लिए नई डोमेस्टिक सर्विस शुरू कीं. इसके अलावा, नई इंटरनेशनल एयरलाइनों जैसे नोके एयर, थाई वियेट जेट, सलाम एयर, उज़्बेकिस्तान एयरवेज और एयर आस्ताना ने भी सर्विस शुरू की, जिससे यह प्रमुख ग्लोबल ट्रैवल हब के रूप में और मजबूत हुआ.