Budget 2024: बजट में महिला, युवा, गरीब और किसानों को क्‍या मिला? वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि PM गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर विशेष फोकस किया गया है.
नई दिल्ली:

महिला, युवा, गरीब और किसान... मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट इन्‍हीं पर केंद्रित रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कि पहले भी कई बार महिला, युवा, गरीब और अन्नदाता को सामर्थ्‍यवान बनाने की बात कहते रहे हैं, वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सरकार का यही विजन दिखा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि PM गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, MSME, मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

किसानों के लिए बड़े ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा, किसानों पर सरकार का विशेष फोकस है. उन्‍होंने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए.

  • एग्रीकल्‍चर+ सेक्टर के लिए ₹1.52 लाख करोड़ का एलोकेशन

  • प्रोडक्टिविटी और स्थिरता पर फोकस, एग्रीकल्चर रिसर्च पर जोर

  • ज्यादा उपज वाले 109 फसल की वेरायटी लाई जाएगी

  • जलवायु के प्रति लचीली किस्में जारी की जाएंगी

  • 2 साल में 1 करोड़ किसानों को नैचुरल फार्मिंग से जोड़ेंगे

  • 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे करेंगे

  • 10,000 आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट केंद्र स्थापित किए जाएंगे

  • तिलहनों का उत्पादन, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम मजबूत करेंगे

महिलाओं के लिए बजट में क्‍या?

महिलाओं के लिए बड़े ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नारी शक्ति पर सरकार का हमेशा से फोकस रहा है. महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. उन्‍होंने इस बजट में महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए.

  • महिलाओं से जुड़ी स्कीम्स के लिए 3 लाख करोड़ का एलोकेशन किया जाएगा

  • रूरल डेवलपमेंट के लिए 2.66 लाख करोड़ का एलोकेशन

इससे पहले अंतरिम बजट में भी महिलाओं का खास ख्याल रखा गया था. 'लखपति दीदी' योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि देश में 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं, सरकार ने लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री ने कहा था कि करीब 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है और लखपति दीदी के जरिये वो अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं.

इसके अलावा आशाकर्मियों और आंगनबाड़ी कर्मियों को भी आयुष्मान योजना का फायदा पहुंचाने का ऐलान किया गया था. साथ ही सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए मुफ्त टीकाकरण की योजना का ऐलान भी पहले किया जा चुका है. सभी मातृ और शिशु स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं को एक व्यापक योजना के तहत जाने की बात कही गई थी.

बजट में युवाओं को क्‍या मिला?

वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर विशेष फोकस किया गया है.

Advertisement
  • 1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले रोजगार के लिए नई स्कीम

  • मॉडल स्किल लोन स्कीम का दायरा बढ़ाकर 7.5 लाख किया जाएगा

  • मॉडल स्किल लोन की गारंटी गवर्मेंट प्रोमोटेड फंड से दी जाएगी

  • हर अतिरिक्त रोजगार के लिए सरकार शुरू के 2 साल के लिए 3000/महीने का EPFO योगदान कंपनी को वापस देगी

  • मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी, पुराना लोन चुकाने वालों के लिए लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई

  • देश के 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप को स्कीम के जरिए बढ़ावा देंगे

  • सरकार की इंटर्नशिप स्कीम से 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा

इससे पहले भी युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुई थीं. अंतरिम बजट में टेक-सेवी ग्रोथ के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया, जिसमें 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन मिलेगा. इसका इस्तेमाल रिसर्च-इनोवेशन पर किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने बताया था कि स्किल इंडिया मिशन के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई और 54 लाख युवाओं को स्किल्ड किया गया है. सरकार ने स्किल इंडिया मिशन ने 3000 नए ITIs बनाए. देश में 7 नए IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ.

Advertisement

साथ ही स्टार्टअप्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स/पेंशन फंड्स में निवेश करने वालों को मिलने वाले टैक्स बेनेफिट की अवधि को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया. यानी स्टार्टअप्स एक साल और इस टैक्स छूट का फायदा उठा सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर बनी Documentary पर Delhi Police ने लगाई रोक | AAP | BJP