भारी गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट, सेंसेक्स में 1190 पॉइंट की गिरावट, 46 शेयरों में रही बिकवाली

टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 95 अंक की बढ़त के साथ 80,329.08 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 48.15 अंक चढ़कर 24,323.05 अंक पर रहा. वहीं सेंसेक्स 1.48% या 1190 अंक गिरकर 79,044 अंक पर बंद हुआ. इसके 1 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही. निफ्टी 1.49% या 361 अंक गिरकर 23,914 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

बीएसई सेंसेक्स 1, 190.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 79,043.74 और एनएसई निफ्टी 360.75 अंक गिरकर 23,914.15 अंक पर बंद. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में युवक ने हाथ से पकड़ा तेंदुआ, कई दिनों से फैला था आतंक