LPG Price Hike: अक्टूबर के पहले दिन बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम, चेक कर लें नए रेट

LPG Price Hike From 1st October: दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
LPG Price Hike Update: सितंबर में भी 19 किलो एलपीजी सिलेंडर सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.
नई दिल्ली:

LPG Price 1 October 2024: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महीने की शुरुआत के साथ ही एक बड़ा झटका दिया है.  त्योहारों से ठीक पहले उपभोक्तकों को महंगाई का झटका लगा है. 1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी की गई हैं . 1 अक्टूबर 2024 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में लगभग 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

जिसके तहत दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है. इससे पहले सितंबर में भी 19 किलो एलपीजी सिलेंडर सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.

जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट्स

इंडियन ऑयल द्वारा जारी लेटेस्ट दर के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1644  रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50  रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1850.50 रुपये और चेन्नई में यह बढ़कर 1903 रुपये हो गया है.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी अपनी पुरानी दर 803 रुपये  प्रति सिलेंडरपर उपलब्ध है. वहीं,, चेन्नई में घरेलू सिलेंडर सितंबर की दर 818.50 रुपये,कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये पर बनी हुई हैं.

ATF के कीमतों में भी हुई कटौती

इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनी यानी OMCs  ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल ATF के कीमतों में कटौती की है. ATF के दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी की गई है. ये नई दर आज से लागू हो गई है.अब देखना होगा कि एयरलाइंस इस कटौती के बाद किराए में कमी करती हैं या नहीं.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
Topics mentioned in this article