Inox Wind के शेयरों में 14% की जबरदस्त उछाल, प्रमोटर ने कंपनी को कर्जमुक्त बनाने के लिए डाले 900 करोड़ रुपये

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईनॉक्स विंड के शेयर (Inox Wind Share) 14.45 प्रतिशत बढ़कर 163.07 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीएसई पर 13.80 प्रतिशत चढ़कर 162 रुपये प्रति शेयर पर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Inox Wind Stock Price (प्रतीकात्मक फोटो)
नयी दिल्ली:

विंड एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आईनॉक्स विंड के शेयर (Inox Wind Share) में आज यानी 4 जुलाई को सुबह के कारोबार में 14 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई. आईनॉक्स विंड लिमिटेड की प्रमोटर आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy) के कंपनी में 900 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा के बाद इसके शेयर में उछाल आया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर 14.45 प्रतिशत बढ़कर 163.07 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीएसई पर 13.80 प्रतिशत चढ़कर 162 रुपये प्रति शेयर पर रहा.

आईनॉक्स विंड लिमिटेड की प्रमोटर आईनॉक्स विंड एनर्जी लि. (आईडब्ल्यूईएल) ने कंपनी में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके बाद विंड एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त (Net Debt-free) कंपनी बन जाएगी.

आईनॉक्स विंड एनर्जी ने 900 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने गुरुवार को एक बयान में अपने प्रमोटर आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (Inox Wind Energy Ltd) द्वारा कंपनी में 900 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की.आईनॉक्स विंड के सीईओ कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ इस निधि निवेश से हमें शुद्ध ऋण-मुक्त कंपनी बनने में मदद मिलेगी, हमारा बही-खाता मजबूत होगा तथा वृद्धि में तेजी आएगी.''उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि भविष्य में ब्याज व्यय में पर्याप्त बचत होगी, जिससे हमारी लाभप्रदता में और वृद्धि होगी.''

कंपनी के अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल आईनॉक्स विंड लिमिटेड द्वारा अपने बाह्य ऋण को पूरी तरह से कम करने के लिए किया जाएगा, ताकि शुद्ध ऋण-मुक्त स्थिति प्राप्त की जा सके.आईनॉक्स विंड ने कहा, ‘‘ शुद्ध ऋण मुक्त स्थिति में प्रवर्तक ऋण शामिल नहीं है.''
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article