Stock Market Today : शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का

Stock Market Today: आईटी इंडेक्स (1 प्रतिशत ऊपर) को छोड़कर सभी अन्य इंडेक्स सूचकांक लाल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

Stock Market Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है.घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़े बढ़ने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली के कारण बाजार का सेंटीमेंट नेगेटिव हो गया है. इस कारण से आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई.सेंसेक्स 257.35 (0.32%) गिरकर  80,749.26 पर और निफ्टी 84.90 (0.34%) अंक गिरकर 24,664.95 पर खुला.इसके बारी में बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स आज 550 अंक गिरकर 80,428.97 पर और निफ्टी 50 भी 137.45 अंक गिरकर 24,612.40 पर कारोबार कर रहा है.

आईटी इंडेक्स (1 प्रतिशत ऊपर) को छोड़कर सभी अन्य इंडेक्स सूचकांक लाल में हैं. ऑटो, मीडिया और रियल्टी में 2-3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
 

Featured Video Of The Day
Bahraich Encounter: बहराइच में जुमे की नमाज से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
Topics mentioned in this article