Stock Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावट, सुजलॉन 14% उछला

Stock Market Updates: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू सकल घरेलू उत्पाद (GDP) आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: बाजार के गिरावट के बावजूद बीते दिन आए शानदार तिमाही नतीजे के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 30 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में 9:20 बजे सेंसेक्स 136.09 अंक (0.17%) की  गिरावट के साथ 81,496.94 पर और निफ्टी 27.40 अंक(0.11%) गिरकर 24,806.20 पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.

वहीं, अदाणी ग्रुप के शेयर आज हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पावर में देखी गई.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे. लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), नेस्ले, सन फार्मा और मारुति के शेयर लाभ में रहे.

बाजार के गिरावट के बावजूद और सुजलॉन एनर्जी का शेयर 14% तक चढ़ गया. बीते दिन आए शानदार तिमाही नतीजे के बाद शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Crime: Patna बालू कारोबारी Murder Case में बड़ा अपडेट, SIT ने 4 लोगों को हिरासत में लिया