RBI की MPC मीटिंग से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा

Stock Market Updates: बाजार की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस हफ्ते होने वाली पॉलिसी मीटिंग पर है. रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक 4 जून से शुरू होगी और गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 जून को रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लााल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी मंगलवार, 3 जून को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी. ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखी, लेकिन कुछ ही समय में बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी.

कैसा रहा बाजार का हाल?

शुरुआत में BSE सेंसेक्स 81,518.19 तक पहुंचा, जो कि करीब 144 अंक की बढ़त थी (0.18%). वहीं, Nifty 50 ने भी 24,763 के स्तर को छुआ और 46 अंक ऊपर (0.19%) कारोबार किया. लेकिन शुरुआती तेजी के बाद सुबह 9:30 बजे के करीब बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और दोनों इंडेक्स गिरावट में आ गए. सेंसेक्स 408 अंक टूटकर 80,965.13 पर आ गया, जबकि निफ्टी 103 अंक गिरकर 24,613.50 पर आ गया.

निफ्टी बैंक ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस बीच, बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिली. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने आज एक नया ऑल टाइम हाई बना दिया और 56,161.40 के स्तर पर पहुंच गया.

किन शेयरों में रही हलचल?

शुरुआती कारोबार में Shriram Finance, Hindalco, Eicher Motors, HCL Tech, और Titan Company जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स में रहे. वहीं, L&T, HDFC Life, और ICICI Bank के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

अब RBI की मीटिंग पर नजर

अब बाजार की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस हफ्ते होने वाली पॉलिसी मीटिंग पर है. रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक 4 जून से शुरू होगी और गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 जून को रिजल्ट की घोषणा करेंगे.एक्सपर्ट को उम्मीद है कि महंगाई फिलहाल RBI के टारगेट से नीचे है, इसलिए RBI ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा. हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि इस साल RBI रेपो रेट में कुल 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती कर सकता है

बीते दिन भी बाजार में  उतार-चढ़ाव

सोमवार, 2 जून को भी बाजार में हल्का दबाव रहा. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 77 अंक गिरकर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 796 अंक तक फिसल गया था. निफ्टी भी 34 अंक की गिरावट के साथ 24,716.60 पर बंद हुआ था. दिनभर में यह इंडेक्स एक समय 224 अंक तक टूटा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article