Stock Market Crash: ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ से शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट  

Stock Market Updates: डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से दुनियाभर के बाजार धराशायी हो गया है, भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही धड़ाम से गिरा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Stock Market News Updates: बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट दर्ज की गई.
नई दिल्ली:

Share Market Updates 3 February 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariff War) बढ़ाने के फैसले के बाद दुनियाभर के बाजारों में दबाव बढ़ गया. भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखा. आम बजट (Union Budget 2025) के बाद आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 440 अंक (0.57%) गिरकर 77,060 पर जबकि निफ्टी भी 162.80 अंक(0.69%) गिरकर  23,320 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

शेयर बाजार खुलते ही गिरावट तेज, सेंसेक्स 710 अंक लुढ़का  

बाजार खुलते ही बिकवाली हावी हो गई. सेंसेक्स 710.70 अंकों (0.92%) की गिरावट के साथ 76,795.26 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 211.75 अंक (0.90%) गिरकर 23,270.40 पर ट्रेड कर रहा था. शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा और बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई.  

शेयर बाजार में बड़े शेयरों (लार्जकैप) के मुकाबले छोटे और मझोले शेयरों (मिडकैप और स्मॉलकैप) में भी जोरदार बिकवाली हो रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 282 अंक गिरकर 53,204 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 128 अंक टूटकर 16,843 पर आ गया.  

बाजार में चौतरफा बिकवाली

भारतीय बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी दिख रही है. आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. सिर्फ कंज्यूमर सेक्टर के शेयर ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.  

ये हैं आज के टॉप गेनर्ज और लूजर्स

टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जोमैटो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और आईटीसी होटल्स के शेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में शामिल हैं. वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है.  

शेयर बाजार में गिरावट की वजह?

बजट 2025 के बाद उम्मीद थी कि शेयर बाजार में जोश देखने को मिलेगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करने जैसे बड़े ऐलान किए, लेकिन इसका बाजार पर कोई खास असर नहीं दिखा. निवेशकों को बजट से राहत की उम्मीद थी. बजट के बाद पहले ही कारोबारी दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा.  

Advertisement
सिर्फ बजट ही नहीं,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ वॉर' का असर भी बाजार पर साफ दिखा. ग्लोबल मार्केट में बढ़ती अनिश्चितता ने भारतीय बाजार को भी तगड़ा झटका दिया. ट्रंप के ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई, और इसका सीधा असर भारत पर भी पड़ा. 

ट्रंप के टैरिफ वॉर से निवेशकों में घबराहट

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के संकेतों ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है. अगर अमेरिका अपने आयात शुल्क में बड़ा बदलाव करता है, तो इसका असर भारतीय कंपनियों और निर्यातकों पर भी पड़ सकता है. इसी आशंका के चलते विदेशी निवेशकों ने बिकवाली तेज कर दी, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा.  इस खबर के बाद निवेशकों में घबराहट देखी जा रही है.

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया है. ट्रंप सरकार ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25% और चीन के सामानों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो मंगलवार से लागू होगा. इस फैसले के बाद इन देशों ने भी जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे व्यापार तनाव और बढ़ गया है.  

Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

इस बीच, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.75 फीसदी बढ़कर 73.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी?  

एशियाई बाजारों की बात करें तो ज्यादातर इंडेक्स गिरावट में हैं. टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.  

Advertisement

एशियाई बाजारों में भारी गिरावट आई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह ट्रेड वॉर और बढ़ता है, तो ग्लोबल इकॉनमी पर भी इसका असर पड़ सकता है. वहीं, एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी पर आने वाले अपडेट्स और ग्लोबल मार्केट्स की चाल से बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Featured Video Of The Day
Basant Panchami Mahakumbh Amrit Snan: Action में CM Yogi,अधिकारियों को दे रहे हैं जरूरी दिशा निर्देश