ट्रंप के 26% टैरिफ से भारतीय निर्यातकों को झटका! ट्रेड डील से मिल सकती है राहत : फियो

US Tariff impact: ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 52% तक का शुल्क लगाता है, इसलिए अमेरिका ने भारत पर 26% ‘रियायती जवाबी टैरिफ’ लगाने का फैसला किया. ट्रंप ने इस फैसले को ‘अमेरिकी उद्योग के पुनर्जन्म का दिन’ बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर व्यापक रूप से 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी शुल्क’ लगाने की घोषणा की है.
नई दिल्ली:

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने के फैसले से घरेलू निर्यातकों को नुकसान होगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि इससे भारत की कंपनियां प्रभावित होंगी, लेकिन अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है.

अजय सहाय ने कहा, ‘‘ हमें प्रभाव का आकलन करना है, लेकिन अन्य देशों पर लगाए गए जवाबी शुल्कों को देखते हुए, हम सबसे कम शुल्क का सामना करने वालों में हैं. हम वियतनाम, चीन, इंडोनेशिया, म्यांमा आदि जैसे अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में हैं. हम निश्चित रूप से शुल्कों से प्रभावित होंगे, लेकिन हम कई अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में हैं.''

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) जिस पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है, जल्द ही अंतिम रूप लेगा. इससे इन जवाबी शुल्कों से राहत मिल सकती है.

ट्रेड डील से मिल सकती है राहत

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत जारी है. यदि यह समझौता जल्दी हो जाता है, तो इससे टैरिफ के असर को कम किया जा सकता है.अजय सहाय के मुताबिक, चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया और म्यांमार जैसे देशों की तुलना में भारत पर कम टैरिफ लगा है, जिससे हमें फायदा हो सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर व्यापक रूप से 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी शुल्क' लगाने की घोषणा की है.ट्रंप ने शुल्क की घोषणा करते समय एक चार्ट दिखाया जिसमें भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों द्वारा लगाए गए शुल्क के साथ-साथ जवाबी शुल्क भी दर्शाए गए थे.

ट्रंप का दावा – भारत हमसे ज्यादा टैरिफ लेता है

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत, बहुत, बहुत सख्त है.बेहद सख्त है. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अभी-अभी यहां से गए हैं.वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा, 'आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं...''

ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 52% तक का शुल्क लगाता है, इसलिए अमेरिका ने भारत पर 26% ‘रियायती जवाबी टैरिफ' लगाने का फैसला किया. ट्रंप ने इस फैसले को ‘अमेरिकी उद्योग के पुनर्जन्म का दिन' बताया.

2023-24 में अमेरिका के साथ भारत का ट्रेड सरप्लस 35.32 अरब डॉलर

वित्त वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था.भारत के कुल माल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत, आयात में 6.22 प्रतिशत और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 प्रतिशत है.अमेरिका के साथ भारत का 2023-24 में माल के मामले में ट्रेड सरप्लस, (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 35.32 अरब अमेरिकी डॉलर है. यह 2022-23 में 27.7 अरब अमेरिकी डॉलर, 2021-22 में 32.85 अरब अमेरिकी डॉलर, 2020-21 में 22.73 अरब अमेरिकी डॉलर और 2019-20 में 17.26 अरब अमेरिकी डॉलर था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस