Hyundai Motor India का 27,870 करोड़ रुपये का IPO अब तक 8% हुआ सब्सक्राइब, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Hyundai Motor India IPO Opens Today: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से लेकर 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hyundai India IPO Subscription: हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है.
नई दिल्ली:

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Hyundai Motor India IPO) 15 अक्टूबर से आम निवेशकों के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 27,870 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की है.यह देश का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले 2022 में आया 21,000 करोड़ रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ था.

15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं निवेश

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ (Hyundai India IPO) 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से लेकर 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1:30 बजे तक आईपीओ करीब 8 प्रतिशत ही भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हिस्सा एक प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 6 प्रतिशत, रिटेल निवेश के लिए रिजर्व हिस्सा 13 प्रतिशत और कर्मचारी के लिए निर्धारित कोटा 44 प्रतिशत भरा है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai IPO) के एक लॉट में सात शेयर हैं. यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा. इस कारण से इस आईपीओ के जरिए जुटाया गया सारा पैसा कंपनी के निवेशकों या प्रवर्तकों के पास जाएगा.

हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी

हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. 2024 के अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी का मार्केट शेयर 14.6 प्रतिशत था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7.77 लाख वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें से 21 प्रतिशत का निर्यात अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में किया गया था.

कंपनी के पास देश में 1,366 सेल्स आउटलेट्स और 1,550 सर्विस आउटलेट्स हैं. हुंडई मोटर इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 में आय 69,829 करोड़ रुपये की थी. इस दौरान कंपनी को 6,060 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और कंपनी का मार्जिन 13.1 प्रतिशत था.वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 17,344 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी को 1,489 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और मार्जिन 13.5 प्रतिशत था.