Hyundai Motor India का IPO आखिरी दिन दोगुना से अधिक सब्सक्राइब, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Hyundai Motor India IPO : आईपीओ से पहले हुंडई मोटर इंडिया की ओर से सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी की ओर से 225 एंकर निवेशकों को 1,960 रुपये के भाव पर 4.24 करोड़ शेयर आवंटित किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hyundai Motors IPO: हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को शुरुआत में ठंडा रिस्पॉन्स मिला था.
नई दिल्ली:

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड(Hyundai Motor India)  का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) गुरुवार शाम 4 बजे तक 2.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है. पब्लिक इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा सबसे अधिक 7 गुना सब्सक्राइब हुआ है. लेटेस्ट डेटा (प्रोविजनल) के मुताबिक, QIB के रिजर्व हिस्सा सबसे ज्यादा 6.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.57 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

पहले दिन 18 प्रतिशत और दूसरे दिन 42 प्रतिशत सब्सक्राइब

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ (Hyundai Motors IPO) को शुरुआत में ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ (Hyundai IPO) सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 18 प्रतिशत और दूसरे दिन 42 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ था.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए

इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 1,865 रुपये से लेकर 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था, क्योंकि ओएफएस के तहत जुटाया गया सारा पैसा सीधे कंपनी के निवेशकों या प्रवर्तकों के पास जाता है.आईपीओ से पहले हुंडई मोटर इंडिया की ओर से सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी की ओर से 225 एंकर निवेशकों को 1,960 रुपये के भाव पर 4.24 करोड़ शेयर आवंटित किए गए थे.

कंपनी के पास देश में 1,366 सेल्स और 1,550 सर्विस आउटलेट्स

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India IPO), मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. जून 2024 में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 14 प्रतिशत था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7.77 लाख वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें से 21 प्रतिशत का निर्यात अफ्रीका, मध्यपूर्व, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में किया गया था.कंपनी के पास देश में 1,366 सेल्स आउटलेट्स और 1,550 सर्विस आउटलेट्स हैं.

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 6,060 करोड़ रुपये का मुनाफा

हुंडई मोटर इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 में आय 69,829 करोड़ रुपये की थी. इस दौरान कंपनी को 6,060 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और कंपनी का मार्जिन 13.1 प्रतिशत था. वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी की आय 17,344 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी को 1,489 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और मार्जिन 13.5 प्रतिशत था.
 

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai Grand Culmination: Discus Thrower Yogesh Kathuniya ने एक और खिताब जीता