संस्थापक चंद्रबाबू नायडू की अभूतपूर्व चुनावी जीत के बाद हेरिटेज फूड्स का रिकॉर्ड उछाल चौथे दिन भी जारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में हेरिटेज फूड्स के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 10 फ़ीसदी बढ़कर ₹601.15 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. फिर सुबह 10:10 बजे तक यह शेयर निफ्टी में 0.62 फ़ीसदी एडवांस की तुलना में 7.22 फ़ीसदी बढ़कर ₹585.95 पर कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड ने पिछले चार दिन में कुल 37.25 फ़ीसदी का लाभ अर्जित किया है...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल होने के बाद एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा स्थापित कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले चार दिन से जारी रिकॉर्ड प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए ज़ोरदार उछाल दर्ज किया, और गुरुवार को 10 फ़ीसदी की अपनी दैनिक अपर लिमिट को पार कर लिया.

एक बार फिर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा 1992 में स्थापित डेयरी कंपनी की देशभर के 10 से अधिक राज्यों में बाज़ार में मौजूदगी है. कंपनी की 24.37 फ़ीसदी हिस्सेदारी एन. चंद्रबाबू नायडू की पत्नी के पास है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में हेरिटेज फूड्स के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 10 फ़ीसदी बढ़कर ₹601.15 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. फिर सुबह 10:10 बजे तक यह शेयर निफ्टी में 0.62 फ़ीसदी एडवांस की तुलना में 7.22 फ़ीसदी बढ़कर ₹585.95 पर कारोबार कर रहा था.

कंपनी ने पिछले चार दिन में कुल 37.25 फ़ीसदी का लाभ अर्जित किया है. पिछले 12 महीनों में शेयर की कीमत 183.3% बढ़ी है. गुरुवार को अब तक कुल कारोबार की मात्रा 30-दिन के औसत का 8.1 गुना थी. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 92.63 पर था, जिसका अर्थ है कि स्टॉक ज़रूरत से ज़्यादा खरीदा गया.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को ट्रैक करने वाले चार विश्लेषकों ने स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग दी है. 12-महीने के एनैलिस्ट प्राइस टारगेट का औसत 24.6 फ़ीसदी की संभावित गिरावट का संकेत देता है.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar