सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि जल्द ही सरकार डिजिटल एडवरटाइजिंग बिल (Digital Advertising Bill) लाने वाली है. इस बिल को लेकर काम हो रहा है. यह बिल इसलिए लाया जा रहा है ताकि मीडिया कंपनियों के रेवेन्यू में घाटा न हो. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि कुछ लोग अपने गलत काम को छिपाने के लिए मीडिया का उपयोग करते हैं.
लंबे समय से मीडिया कंपनियों की है ये मांग
दरअसल, काफी लंबे समय से मीडिया कंपनियां या डिजिटल मीडिया पब्लिशिंग हाउसेस की शिकायत है कि फेसबुक, गूगल जैसी बड़ी कंपनियों का जो कंटेंट रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल है वह ट्रांसपेरेंट नहीं है. जिसकी वजह से इन बड़ी कंपनियों के द्वारा जितना उनके कंटेंट का उपयोग होता है, उतना पैसा नहीं दिया जाता है.
इस पर बात करते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि उनकी सरकार का मानना है कि इंटरनेट सभी के लिए ओपन है और उसे पर सरकार किसी के मनोपोली का समर्थन नहीं करती है .हालांकि रेवेन्यू को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी तो बिल होगा पास
लेकिन आईटी मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द ही उनकी सरकार इस बिल पर काम कर रही है. उनका कहना है कि जब मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी तो इस बिल को पास कराया जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने मीडिया कंपनियों की आलोचना की
एक कॉन्क्लेव के दौरान अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने मीडिया को लेकर काफी आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि देश और इंटरनेशनल लेवल पर कुछ मीडिया कंपनियां हैं जो एंटी इंडिया सेंटीमेंट या बायसने के साथ काम करती हैं. कुछ कंपनियां मीडिया का चोला अपने ऊपर ओढ़ लेती हैं और कहती है कि वह मीडिया है और भारत सरकार मीडिया को दबाने की कोशिश कर रही है.
मीडिया इंटरनेशनल लेवल पर भारत की उपस्थिति को बढ़ाए: आईटी मंत्री
इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत की मीडिया को इंटरनेशनल लेवल पर भारत की उपस्थिति को बढ़ाना चाहिए. उनको भारत के कामकाज को इंटरनेशनल लेवल पर दिखाना चाहिए.