घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार को बजट में सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाना चाहिए : ICC

ICC अध्यक्ष अमेय प्रभु ने कहा कि इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमिनियम और लिथियम सेल सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू उद्योग की वृद्धि के लिए सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (ICC) ने सरकार को घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इस्पात, सौर बैटरी, एल्यूमिनियम और लिथियम सेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का सुझाव दिया है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्तवर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

ICC अध्यक्ष अमेय प्रभु ने कहा कि इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमिनियम और लिथियम सेल सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू उद्योग की वृद्धि के लिए सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है. प्रभु ने कहा, "इन विशिष्ट क्षेत्रों में समग्र रूप से सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है... घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और भारत को विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की अपार संभावनाएं हैं..."

उन्होंने कहा कि कच्चे माल पर शुल्क से घरेलू कम्पनियों, खासकर 'डाउनस्ट्रीम' कंपनियों पर असर पड़ता है. 'अपस्ट्रीम' कंपनियां तेल तथा गैस की खोज और उत्पादन में शामिल हैं, जबकि 'डाउनस्ट्रीम' कंपनियां तेल तथा गैस उत्पादों के शोधन, विपणन व वितरण का काम करती हैं.

उन्होंने मिश्रित पेट्रोलियम गैस पर शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करके उल्टे शुल्क ढांचे में सुधार करने का भी अनुरोध किया. लाभांश पर कर न लगाने की भी सिफारिश की गई है.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ICC ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया है. यह वास्तव में विश्वस्तरीय चैम्बर बन गया है. उन्होंने कहा, "हमने न्यूज़ीलैंड, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और पश्चिम एशिया के देशों सहित दुनिया भर में 25 खंड खोले हैं..."

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका