भारतीय रुपये पर बड़ी खबर! नेपाल में अब 200 और 500 के करेंसी नोट भी चलेंगे, क्‍या है पूरा अपडेट?

नेपाल में लंबे समय से उच्च मूल्य के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध हटाने की मांग उठ रही थी, क्योंकि इससे पर्यटन उद्योग, खासकर हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को नुकसान हो रहा था. अब ये बैन हटा लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Currency in Nepal: नेपाल में अब चलेंगे 200 और 500 रुपये के भारतीय नोट

नेपाल करीब एक दशक बाद 100 रुपये से ऊपर के भारतीय नोटों को चलन में लाने की योजना बना रहा है. यह जानकारी एक नेपाली अखबार द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट में दी गई. इस हिमालयी पड़ोसी देश में करीब 10 साल से उच्च मूल्य के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लगा है. 'द काठमांडू पोस्ट' में नेपाली अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि इस कदम से भारत यात्रा करने वाले नेपाली प्रवासी श्रमिकों के साथ-साथ दोनों देशों के छात्रों, तीर्थयात्रियों, चिकित्सा आगंतुकों और पर्यटकों की मुद्रा संबंधी समस्याओं में काफी राहत मिलेगी.

सर्कुलर जारी करेगा नेपाल राष्‍ट्र बैंक 

नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने कहा, 'इसको लेकर हम नेपाल गजट में अधिसूचना प्रकाशित करने की तैयारी में हैं. उसके बाद नए नियम के बारे में बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सर्कुलर जारी करेंगे.' पौडेल ने कहा कि इस नए नियम की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

लंबे समय से हो रही थी मांग, अब रास्‍ता साफ 

नेपाल में लंबे समय से उच्च मूल्य के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध हटाने की मांग उठ रही थी, क्योंकि इससे पर्यटन उद्योग, खासकर हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को नुकसान हो रहा था. भारतीय पर्यटक बिना जानें नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके चलते कई बार गिरफ्तारी और जुर्माने का भी सामना करना पड़ता था.

RBI के नियमों में संशोधन के बाद नेपाल का कदम 

ये बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से विदेशी मुद्रा प्रबंधन (निर्यात और आयात मुद्रा) नियमों में 28 नवंबर, 2025 को किए गए संशोधन के बाद आया है, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति नेपाल में 100 रुपये तक के किसी भी मूल्य के भारतीय नोट लेकर जा सकता है और वापस ला सकता है. साथ ही वह 100 रुपये से अधिक मूल्य के 25,000 रुपये तक के नोट दोनों दिशाओं में ले जा सकता है.

अभी, नेपाल आने वाले टूरिस्ट, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं, बिना बताए 5,000 डॉलर या दूसरी बदली जा सकने वाली करेंसी में इसके बराबर की रकम ला सकते हैं. इससे अधिक रकम होने पर कस्टम्स में बतानी होगी, और टूरिस्ट 5,000 डॉलर से ज्यादा रकम बाहर नहीं ले जा सकते. फिलहाल, भारत नेपाल के लिए टूरिस्ट का सबसे बड़ा सोर्स बना हुआ है.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: हर तरफ घना कोहरा.. और प्रदूषण की मार, दिल्ली में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर, GRAP-4 लागू