2024-25 में भारत में सोने की ज्वैलरी की खरीद में 18% उछाल की उम्मीद : ICRA

Gold Price In India: चालू वित्त वर्ष में अब तक, सोने की औसत कीमत वित्त वर्ष 2024 की औसत कीमत के मुकाबले 25 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold jewellery buying in india: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में आभूषणों की मांग में वृद्धि होने की संभावना है.
नई दिल्ली:

चालू वित्त वर्ष में घरेलू सोने के आभूषणों की खपत को लेकर मूल्य के संदर्भ में 14-18 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि हो सकती है. मंगलवार को जारी आईसीआरए की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में आयात शुल्क में 900 आधार अंकों (बीपीएस) की तीव्र कटौती हुई और इसके परिणामस्वरूप थोड़े समय के लिए सोने की कीमतों में सुधार हुआ.

इसी के साथ वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान आभूषणों के साथ-साथ बार और सिक्कों की कुछ प्री-खरीद हुई, जो आम तौर पर मौसमी रूप से कमजोर तिमाही होती है.

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में आभूषणों की मांग में वृद्धि की संभावना

रिपोर्ट में कहा गया है, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद उपभोक्ता भावनाओं में सुधार और त्योहारों के कारण मांग में वृद्धि ने हाल के महीनों में खपत में वृद्धि को बढ़ावा दिया. इसके साथ ही शुभ दिनों और विवाह के दिनों की संख्या में वृद्धि और बेहतर ग्रामीण उत्पादन में सहायक अनुकूल मानसून से वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में आभूषणों की मांग में वृद्धि होने की संभावना है."

सोने की कीमतों में सालाना आधार पर 14% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2024 में संगठित आभूषणों के लिए राजस्व वृद्धि को प्राप्तियों से समर्थन मिला था, जिसमें सोने की कीमतों में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इस वित्त वर्ष में भी यही प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है.

चालू वित्त वर्ष में अब तक, सोने की औसत कीमत वित्त वर्ष 2024 की औसत कीमत के मुकाबले 25 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली सात तिमाहियों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य और सोने की बढ़ती निवेश मांग से प्रेरित है. आपूर्ति को लेकर संगठित ज्वैलर्स द्वारा वित्त वर्ष 2025 में अपने मौजूदा खुदरा नेटवर्क में 16-18 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.

इसमें कहा गया है कि अधिकांश बड़े ज्वैलर्स नए बाजारों में विस्तार करने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल का विकल्प चुन रहे हैं, क्योंकि उन्हें कम पूंजीगत व्यय और फ्रैंचाइजी-पार्टनर के साथ स्थानीय बाजार के ज्ञान के लाभ मिलते हैं.

आईसीआरए के उपाध्यक्ष सुजॉय साहा ने कहा, "आईसीआरए के 15 बड़े खुदरा विक्रेताओं का सैंपल सेट, जो संगठित बाजार का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा है, वित्त वर्ष 2025 में 18-20 प्रतिशत का स्वस्थ वार्षिक विस्तार दर्ज करने का अनुमान है."

Advertisement
टियर टू और थ्री शहरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए योजनाबद्ध स्टोर जोड़ना, सोने की बढ़ती कीमतें, ब्रांडेड ज्वेलरी की ओर वरीयता में बदलाव और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कुछ संभावित प्री-खरीदारी, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुभ दिनों की अधिक संख्या के कारण वृद्धि को बढ़ावा देगी. सीमा शुल्क में कटौती से अनौपचारिक आयातों को हतोत्साहित करने की भी उम्मीद है, जिससे संगठित व्यापार में वृद्धि को समर्थन मिलेगा.

आईसीआरए का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में उद्योग का परिचालन मार्जिन वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के 7.2-7.4 प्रतिशत के स्तर से 50-70 बीपीएस तक कम हो जाएगा. फिर भी, आईसीआरए को उम्मीद है कि उसके सैंपल सेट के डेट प्रोटेक्शन मीट्रिक आरामदायक बने रहेंगे, जिसमें ब्याज कवर वित्त वर्ष 2024 में 6 गुना से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 6.2-6.4 गुना हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon