सोना 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी की कीमतें स्थिर

इसके अलावा चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सत्र में 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं. वैश्विक मोर्चे पर हाजिर सोना 21.91 डॉलर प्रति औंस यानी 0.66 प्रतिशत घटकर 3,295.82 डॉलर प्रति औंस रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग बढ़ने से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई.

इसके अलावा चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सत्र में 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं. वैश्विक मोर्चे पर हाजिर सोना 21.91 डॉलर प्रति औंस यानी 0.66 प्रतिशत घटकर 3,295.82 डॉलर प्रति औंस रह गया.

कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशकों का ध्यान आगामी अमेरिकी प्रमुख व्यक्तिगत खपत व्यय (पीसीई) आंकड़े, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की मुद्रास्फीति की उम्मीदों और उपभोक्ता भावना पर केंद्रित होने के बीच सोना 3,320 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर कारोबार कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Magh Mela 2026: Shankaracharya के स्नान पर विवाद, Nitin Nabin बने BJP के President | Syed Suhail
Topics mentioned in this article