भारतीय रुपये में 1 दिन में 46 पैसे की भारी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 85.73 के सर्वकालिक निचले स्तर पर

US dollars to Indian rupees Exchange Rate: विदेशी मुद्रा व्यापारियों का मानना है कि बढ़ती महंगाई और वैश्विक बाजार में अस्थिरता के कारण रुपया कमजोर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Rate : रुपये की लगातार गिरावट से देश में महंगाई बढ़ने और आयात महंगे होने की आशंका बढ़ गई है.
नई दिल्ली:

विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. आज दिन में कारोबार के दौरान एक दिन में ही रुपये में 46 पैसे की गिरावट देखी गई है और यह डॉलर के मुकाबले 85.73 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. रुपये की लगातार गिरावट से देश में महंगाई बढ़ने और आयात महंगे होने की आशंका बढ़ गई है.

इससे पहले आज के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी करेंसी के मजबूत रुख और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच रुपया शुक्रवार को आठ पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.35 पहुंच गया था.

विश्लेषकों के अनुसार, महीने तथा साल के अंत में भुगतान दायित्वों के लिए आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग से डॉलर को मजबूती मिली जिससे स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने भारतीय मुद्रा की गिरावट को सीमित कर दिया.

आज के दिन अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.31 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 85.35 प्रति डॉलर के अपने निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट दर्शाता है.

बीते दिन रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 85.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.93 पर रहा.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,376.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी