Dollar VS Rupee Rate: भारतीय रुपये में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और अस्थिर वैश्विक संकेतों के बीच मजबूत अमेरिकी करेंसी के कारण वह 27 पैसे टूटकर 86.31 प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख ने भारतीय करेंसी पर दबाव बनाए रखा.
पिछले भाव के मुकाबले रुपये में 27 पैसे की भारी गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.12 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.31 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की भारी गिरावट दर्शाता है.
बीते हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 86.04 पर बंद हुआ था.
डॉलर इंडेक्स में 0.22 प्रतिशत की बढ़त
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.72 पर रहा. 10-वर्षीय अमेरिकी बॉण्ड का प्रतिफल भी बढ़कर अक्टूबर 2023 के स्तर 4.76 प्रतिशत पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक, एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 634.585 अरब डॉलर पर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बताया कि 3 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.693 अरब डॉलर घटकर 634.585 अरब डॉलर पर आ गया है.