Dollar vs Rupee Rate Today:  रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर खुला

Dollar vs Rupee Today Price: दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.29 पर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Rate : बीते दिन यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.54 पर बंद हुआ था.
मुंबई:

Dollar vs Rupee Rate Today:  घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में अमेरिकी करेंसी की मजबूती के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर खुला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 14 जून को 83.54 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

बीते दिन यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया  (Indian Rupees) 83.54 पर बंद हुआ था.

 इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index)  0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.29 पर रहा.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,033 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी