Dollar vs Rupee Rate: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की सपाट शुरुआत, 83.50 प्रति डॉलर पर पहुंचा

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.12 पर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Rate : बीते दिन यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.50 पर बंद हुआ था.
मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि तेल आयातकों की बढ़ती मांग और अमेरिका से उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के कारण अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.49 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.50 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है.

बीते दिन यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.50 पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.12 पर रहा.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,572.38 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे थे.

Featured Video Of The Day
PepsiCo प्रस्तुत करता है Voices Of Harvest Awards 2025