Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 83.16 प्रति डॉलर पर

Dollar vs Rupee Rate Today 10 April 2024: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद वह 83.16 प्रति डॉलर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Rate : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 83.31 पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.16 पर पहुंच गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से निवेशकों की भावनाओं को बल मिला है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद वह 83.16 प्रति डॉलर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.31 पर बंद हुआ था. ‘गुड़ी पड़वा' के अवसर पर मंगलवार को मुद्रा बाजार बंद था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 104.14 पर कारोबार कर रहा था.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 593.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic