भारत का कोयला उत्पादन जून में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 84.6 मिलियन टन पर पहुंचा

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा जून में 63.10 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया. इसमें सालाना आधार पर 8.87 प्रतिशत की बढ़त हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Coal production in india 2024:गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ने के कारण टीपीपी पर कोयले की मांग अधिक बढ़ जाती है.
नई दिल्ली:

भारत का कोयला उत्पादन जून में रिकॉर्ड 14.5 प्रतिशत बढ़कर 84.63 मिलियन टन हो गया है, जो कि पहले पिछले वर्ष समान अवधि में 73.92 मिलियन टन था. कोयला मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा जून में 63.10 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया. इसमें सालाना आधार पर 8.87 प्रतिशत की बढ़त हुई है. पिछले वर्ष यह 57.96 मिलियन टन था.

वहीं, अन्य कंपनियों द्वारा बीते महीने 16.03 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया. पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 55.49 प्रतिशत की बढ़त हुई है.

जून 2024 में सीआईएल की ओर से 64.10 मिलियन टन कोयला पहुंचाया गया. इसमें सालाना आधार पर 5.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष समान अवधि में ये आंकड़ा 60.81 मिलियन टन था. वहीं, अन्य कोल कंपनियों की ओर से जून में 16.26 मिलियन टन (प्रोविजनल) कोयला पहुंचाया गया. इसमें 43.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 11.30 मिलियन टन था.

कोयला कंपनियों की ओर से किया जाने वाला कोयला भंडारण (जून 30 तक) सालाना आधार पर 41.68 प्रतिशत बढ़कर 95.02 मिलियन टन हो गया है.

थर्मल पावर प्लांट्स (टीपीपी) में कोयले का भंडारण सालाना आधार पर 30.15 प्रतिशत बढ़कर 46.70 मिलियन टन हो गया है.

बता दें, गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ने के कारण टीपीपी पर कोयले की मांग अधिक बढ़ जाती है. जून 2024 में इंडिया एनर्जी एक्सचेंज पर इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 24.7 प्रतिशत बढ़कर 10,185 मिलियन यूनिट (एमयू) रहा है.

Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: Boeing 737 के Cockpit से समझिए कैसे बंद हुआ Fuel Switch?
Topics mentioned in this article